¡Sorpréndeme!

Waqf Amendment Bill Protest: जंतर-मंतर पर AIMPLB के Protest पर क्या बोले नेता | वनंडिया हिंदी

2025-03-17 8 Dailymotion

Waqf Amendment Bill Protest: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf (Amendment) Bill 2024 )के खिलाफ आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली, जंतर-मंतर (Jantar Mantar)पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की तरफ से विरोध में प्रदर्शन हुआ। इस प्रोटेस्ट में कई सांसदों को भी बुलाया गया है। AIMIM सांसद (AIMIM MP )असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)भी जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।वहीं इस प्रदर्शन को लेकर राजनातिक दलों की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस पर RJD सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha)ने कहा कि "वक्फ विधेयक को लेकर कई शिकायतें और आशंकाएं हैं। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इसे राजनीतिक विरोध बताया।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी जो चाहती है हम उससे सहमत नहीं हैं।"बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कुछ लोग भू-माफियाओं के इशारों पर कठपुतली की तरह नाच रहे हैं।


#waqfamendmentbillprotest #AIMPLBprotestagainstwaqfbill #aimplbwaqfamendmentprotest #waqfamendmentbill #parliamentbudgetsession #protestindelhi

~HT.178~CO.360~ED.110~